मछलीशहर। सोए साधु पर फावड़े से जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर रेफर
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के रामपुर कटहित गांव में एक साधु पर जानलेवा हमला किया गया। यह हमला उस समय किया गया जब वह सद्गुरु कबीर विज्ञान आश्रम में सत्संग मंडप के बगल में सोए हुए थे। जिनकी पहचान ध्यान दास उर्फ राजपाल सिंह के रुप में हुई है। उन पर रात्रि करीब 2 बजे फावड़े से हमला किया गया। इस घटना में उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आश्रम के मुख्य संत विमल दास ने हल्ला मचाना शुरु किए तो हमलावर भाग गया। सूचना पर पुलिस ने घायल संत ध्यान दास को मछलीशहर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। मौके पर क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह, कोतवाली मछलीशहर के सीनियर सब इंस्पेक्टर कुशवाहा फोर्स के साथ आश्रम पर पहुंचे और जांच में जुट गए। घायल साधु के पिता केशव दास अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know