जौनपुर। छोटे परिवार के बड़े फायदे का दिया सन्देश


जौनपुर। विश्व जनसंख्या दिवस को सोमवार को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल समेत सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार को सीमित रखने और दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखने के बारे में दम्पति को जागरूक किया गया। इसके अलावा जनजागरूकता रैली निकालकर समुदाय को छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में सन्देश दिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को जिला महिला अस्पताल में जनसंख्या दिवस पर बड़ी संख्या में लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने प्रसव के बाद नसबंदी कराने आईं मोहम्मदपुर बरसठी की शिवानी (28) से परिवार, बच्चों तथा नसबंदी कराने के निर्णय के बारे में जानकारी ली। शिवानी ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। अब बच्चे की चाह न होने पर नसबंदी कराने का निर्णय लिया है। अलीपुर जफराबाद की रिजवाना अंसारी (22) तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाने आईं थीं। उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। एक तीन साल का है जबकि दूसरा एक महीने का है। वह जिस परिवार में रहती हैं वह परिवार बड़ा है। अब और बच्चे नहीं चाहतीं हैं, इसलिए अंतरा लगवा रही हैं। इसके अलावा डीएम ने कई लाभार्थियों से बातकर उनके परिवार, स्वास्थ्य और निर्णय के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही लाभार्थियों से पहले से दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन वर्ष का अंतर रखने की सलाह दी। इस मौके पर डीएम और सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बास्केट आफ चॉइस से कई महिला लाभार्थियों को उनके अनुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए। जिला महिला अस्पताल में लगे परिवार नियोजन के काउंटर पर बड़ी संख्या में महिला स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थीं। सोमवार को जिला महिला अस्पताल में दो महिला नसबंदी हुई। पांच महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवाया। दो को आईयूसीडी, नौ पीपीआईयूसीडी तथा 45 को गर्भनिरोधक गोली छाया से लाभान्वित किया गया। सीएमओ ने बताया कि सोमवार से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुआत की गयी। यह पखवाड़ा 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान आमलोगों को संवेदीकृत करने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा एसीएमओ डॉ राजीव कुमार ने बताया कि फॅमिली प्लानिंग लोजीस्टिक पोर्टल के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को लाजिस्टिक की उपलब्धता तथा सामुदायिक गतिविधियों में एएनएम और आशा की भूमिका के लिए ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक को जिम्मेदारी दी गई है। डॉ0 प्रभात कुमार, चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ तवस्सुम, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डॉ संदीप कुमार, यूपीटीएसयू के जिला प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने