दफ्तर में लंच के समय घर निकलने वाले अफसर और कर्मचारी घंटों काम पर नहीं लौटते हैं। हिन्दुस्तान के पांच रिपोर्टरों की इस पड़ताल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को संज्ञान लिया है। उन्होंने टीम-9 की बैठक में सख्ती से निर्देश दिए कि भोजनावकाश आधे घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने मंगलवार को खबर प्रकाशित कर बताया था कि अधिकतर अफसर लंच के समय कहीं न कहीं निकल जाते हैं। इसके बाद दो घंटे तक बाहर से आने वालों को उनके दर्शन नहीं होते। मुख्यमंत्री ने इस खबर के बाद निर्देश दिए कि शासकीय कार्यालयों में अनुशासन का माहौल बना रहना जरूरी है। सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय आएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि भोजनावकाश आधे घंटे से अधिक न हो। भोजनावकाश पूरा होने के बाद सभी कार्मिक पुनः अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहें।
अफसरों के लंच टाइम पर CM योगी की सख्ती,
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know