उप मुख्यमंत्री ने ‘‘डॉक्टर से सुनिये’’ विषयक अभिनव
पहल का किया शुभारम्भ
 
बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने और उनकी जिज्ञासाओं व शंकाओं के समाधान हेतु सरकार की एक अनूठी पहल
 
कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारी के दृष्टिगत हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुये सावधानी बरतनी आवश्यक
 
उपलब्ध संसाधनों का शत प्रतिशत उपयोग करते हुये जनमानस को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध करायी जायें
 
सभी स्वास्थ्य योजनायें प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाया
जाना सुनिश्चित किया जाए
 
- उप मुख्यमंत्री, श्री ब्रजेश पाठक
लखनऊ: दिनांक: 22 अप्रैल, 2022
     उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, श्री ब्रजेश पाठक ने आज योजना भवन स्थित एन0आई0सी0 सेन्टर में ‘‘डॉक्टर से सुनिये’’ विषयक अभिनव पहल का शुभारम्भ किया। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, ए0एन0एम0, आशा कार्यकत्रियों एवं लाभार्थियों तथा वेब लिंक के माध्यम से जुड़े जनमानस को सम्बोधित करते हुये कहा कि बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने और लोगों की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं के समाधान को लेकर सरकार द्वारा एक अनूठी पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे, आयुष्मान भारत योजना, संचारी रोगों, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, नवजात की प्रथम 28 दिन की देखभाल एवं नियमित टीकाकरण के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी।
     उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में हम कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुये सावधानी बरतनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के प्रति भी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रदेश की अधिसंख्य जनसंख्या इलाज हेतु सरकारी अस्पतालों पर ही निर्भर है, इसलिए सभी जिलों में उपलब्ध संसाधनों का शत प्रतिशत उपयोग करते हुये जनमानस को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनायें प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
     श्री पाठक ने कहा कि संस्थागत प्रसव के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे शत् प्रतिशत सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया जा सके। नवजात शिशुओं के प्रति सतर्क रहने के निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि नवजात को 48 घंटे तक में दिये जाने वाले सभी टीके एवं आवश्यक देखभाल अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की उपलब्धता का दिन व समय बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए, जिससे मरीजांे को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
     ‘‘डॉक्टर से सुनिये’’ कार्यक्रम के अंतर्गत डब्ल्यू0एच0ओ0, यूनिसेफ, बिल एण्ड मिलिण्डा गेट फाउण्डेशन, पाथ आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञों के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध करायी गयीं। कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदों में स्थित लाभार्थियों एवं वेब लिंक के माध्यम से जुड़े हुये लोगों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाआंे का विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया। कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में श्रीमती मिथिलेश चतुर्वेदी से0नि0 महानिदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डा0 अजय घई राज्य टीकाकरण अधिकारी, सी0ई0ओ0 सांची, श्रीमती संगीता सिंह, डब्ल्यू0एच0ओ0 से डॉ0 मधुप बाजपेई, यूनिसेफ की डॉ0 कनुप्रिया सिंघल, डॉ0 देवेन्द्र खण्डैत बीएमजीएफ तथा पाथ फाउण्डेशन से डॉ0 अर्पित पटनायक ने लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुये स्वास्थ्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।
     इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री अमित मोहन प्रसाद, मिशन निदेशक, एन0एच0एम0 श्रीमती अपर्णा उपाध्याय तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने