औरैया // ज्यादा गर्मी की बजह से मूँगफली में सड़न एवं तना गलन की समस्या ज्यादा देखने में आ रही है मूँगफली में जड़ सड़न एवं तना गलन की रोकथाम हेतु थायोफीनेट मिथाइल नामक फफूँदीनाशक को शाम के समय 3 से 6 के बीच इसका 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें इससे इसके साथ ही खेत में नमी निरन्तर बनाए रखे नमी रहने से रोग कम आयेंगे और दवा जल्दी काम करेगी और अधिक जानकारी हेतु जनपद के किसान भाई कृषि विज्ञान केन्द्र, परवाहा में उपस्थित विशेषज्ञ अंकुर क्षा से सम्पर्क कर सकते है।
औरैया :- मूँगफली में रोग नियन्त्रण हेतु किसान भाई थायोफीनेट मिथाइल नामक फफूँदीनाशक का प्रयोग करें।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know