*थानाध्यक्ष ने छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक*
*ब्लू-बेल्स स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
रानीपुर(बहराइच)साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने रानीपुर थाना क्षेत्र के ब्लू-बेल्स स्कूल में छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। साइबर ठगी से बचने के लिए कई बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई ।
बच्चों को जागरूक करते हुए थानाध्यक्ष रानीपुर ने कहा कि किसी अपरिचित व्यक्ति की फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें। इसका प्रयोग स्वयं अथवा अत्यंत विश्वसनीय व्यक्ति के द्वारा ही करवाएं। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें।
अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलें। टीवी, अखबार, ऑनलाइन माध्यम के जरिये दिए जाने वाले लोक लुभावने ऑफरों के झांसे में न आएं। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930, या 112 पर कॉल करें।
तत्पश्चात थाना बैंक साइबर सेल को सूचना जरूर दें।
उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक दौर में हमारा दुश्मन अप्रत्यक्ष रूप से हम पर हमला करता है।तकनीकी के इस दौर में हमें काफी सतर्कता से इसका प्रयोग करना चाहिए।
आजकल साइबर ठगी में बच्चे ज्यादातर शिकार होते हैं। ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में बच्चे चोरी-छिपे अपने माता-पिता के एटीएम पिन व खाते से संबंधित जानकारी डाल देते हैं। जिससे खाते से पैसा साइबर ठग आसानी से ट्रांसफर कर लेते हैं।
अभिभावक की जानकारी देने पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया जाता है लेकिन पैसे की रिकवरी में काफी समय लगता है।
एंटी वायरस, एंटी स्पाइवेयर और अन्य साइबर सुरक्षा वाले उपकरण सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर, मोबाइल में इंस्टॉल करें। साइबर अपराध से बचने के लिए युवाओं को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल मुस्तफा,शैलेश,महिला आरक्षी सुधा देवी,कांस्टेबल दीपचंद्र सिंह,समर बहादुर व विद्यालय के प्रबंधक मुस्तकीम अहमद प्रधानाचार्य शिव कुमार मिश्रा अध्यापक सुधीर यादव, पवन राना, अनुभव सक्सेना,अनिल कुमार भास्कर,अरशद अहमद,दिनेश यादव,विनय गौतम मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know