बहराइच/ श्रावस्ती से भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी निर्वाचित



बहराइच 12 अप्रैल। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के नेतृत्व तथा आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग डी.के. सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जिमनेजियम हाल में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की मतगणना प्रक्रिया स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई। मतगणना सम्पन्न होने के पश्चात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ निर्वाचित प्रत्याशी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी को प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल व श्रावस्ती के महेश मिश्रा ओम सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि 07 टेबल पर सम्पन्न हुई मतगणना में टेबलवार मतों की बात की जाय तो टेबुल 01 पर प्रज्ञा त्रिपाठी को 501 व अमर यादव को 43, 02 पर क्रमशः 511 व 34, 03 पर 512 व 22, 04 पर 471 व 35, 05 पर 521 व 21, 06 पर 498 व 48 व टेबल सं. 07 पर 407 व 29 इस प्रकार कुल 3653 वैध मतों के सापेक्ष निर्वाचित प्रत्याशी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी 3421 तथा अमर यादव को 232 मत प्राप्त हुए। टेबलवार प्रतिक्षेपित मतपत्रों की बात की जाय तो टेबल सं. 01 से 07 तक क्रमशः 6, 5, 16, 11, 8, 4 व 14 कुल प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 64 रही।
मतगणना कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस व न्यायिक के सुभाष सिंह धामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मतगणना स्थल पर मुस्तैद रहे।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने