उतरौला के मोहल्ला आर्यनगर निवासी असगरी बेगम ने नगरीय विकास प्राधिकरण डूडा को शिकायती पत्र भेजकर मोहल्ले की आसमा बानो को आवंटित प्रधानमंत्री आवास निरस्त कर, सरकारी धनराशि वापस किए जाने की मांग की है।
शिकायत है कि आसमा बानो निहायत चालाक, जालसाज किस्म के महिला है। जिसने बहराइच जनपद से एक कूट रचित निकाहनामा बनवाकर उतरौला निवासी इब्ने हैदर की पत्नी दर्शा कर, उसी आधार पर कई फर्जी राशन कार्ड, आधार कार्ड, उतरौला नगर पालिका के गृहकर निर्धारण पंजिका में भी दर्ज करवा लिया है।
पूर्व में मामले की शिकायत की गई थी जिस पर नगर पालिका द्वारा जांच में हासमा बानो के नाम एक पक्का मकान पाया गया। हासमा बानो के नाम एक पुराने राशन कार्ड में एडवोकेट गुलाम रब्बानी को उनका पति बताया गया है। उस राशन कार्ड में अहद हैदर का नाम पहले से ही अहद रब्बानी पुत्र रब्बानी दर्ज है। तथा एक मुकदमे में कूट रचित कागजात के आधार पर इब्ने हैदर की वारिस बनने का प्रार्थना पत्र इनके द्वारा दिया गया था।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know