कपौवा शेरपुर में स्थित औलिया एकराम का 60 वाँ वर्षगांठ व दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज सोमवार की रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक तकरीर प्रोग्राम का आयोजन किया गया है जिसमें शहर सहित बाहरी उलेमा मौलाना मुफ्ती मो शहादत हुसैन इलाहाबादी, मौलाना मो अली फैजी, मौलाना मो जमाल मीना शाह मिनाई, मौलाना मो अलफतह फैजाबाद, व शायर कफिल अम्बर कोलकाता, के द्वारा तकरीर वा नतिया कलाम का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ईदगाह पर कुरआन खानी की गई, 3 से 6 बजे तक गागर चादर का जुलूस बड़ी संख्या में निकल कर मुख्य मार्गों से होते हुए कर्बला पर पहुंच कर चादर पोशी करने के बाद कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हई शाह, अब्दुल सलाम सहित दर्जनों अकीदतमदों ने फातिहा पढ़ कर देश में अमन चैन कायम रखने के लिए दुआ की, मंगलवार की रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जवाबी क़व्वाली का कार्यक्रम किया जाएगा
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know