*समाजसेवी हरीओम तिवारी वितरित करेंगे 11 सौ गरीब व निराश्रित महिलाओं में साड़ियाँ*
फ़ैजाबाद नगर की सौ गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
शेष सूची में शामिल अन्य एक हजार महिलाओं के घर पहुँचाई जायेंगी साड़ियाँ
समाजसेवी ने पत्रकारों को भी किया सम्मानित
अयोध्या
अयोध्या जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी/उद्दोगपति हरिओम तिवारी राघव चरणानुरागी आगामी होली के पवित्र त्योहार की खुशी 11 सौ ग़रीब/निराश्रित महिलाओं के बीच साड़ी वितरित कर साझा करेंगे। जिसकी शुरुआत उन्होंने आज फैज़ाबाद नगर की सौ महिलाओं को साड़ी वितरित कर की। सूची में शामिल अन्य महिलाओं को आज से ही उनके घर जाकर साड़ी वितरित की जायेंगी। ज्ञातव्य हो कि हरिओम तिवारी अपनी समाजसेवा से जनपद में एक अलग पहचान चुकें है। वे वर्षों से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु चौबीसों घंटे उपलब्ध रहते हैं। फिर वो चाहे गरीब व निर्धन कन्याओं की शादी करवाना हो या कोरोना काल में लोगों के बीच राशन किट का वितरण करना तथा दवाई बैंक का संचालन करना हो। श्री तिवारी ने अपनी द्वारा की जा रही समाजसेवा को ईश्वर की प्रेरणा व जीवन का उद्देश्य बताया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know