आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाएं होली का त्योहार- एसडीएम हीरालाल

कर्नलगंज, गोण्डा। आगामी होली पर्व को लेकर रविवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी हीरालाल ने व संचालन नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे का त्योहार है। जिससे आपसी बैर भाव को भूल कर सौहार्दपूर्ण मिलजुल कर पर्व मनाना चाहिये। क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने कहा कि त्योहार शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने में क्षेत्र की जनता की अहम भूमिका होती है। परन्तु इसी समाज के कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें अमन चैन पसंद नही हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी तरह की गड़बड़ी करने पर उन्हें बख्शा नही जायेगा। वहीं उन्होंने मौजूद लोगों के साथ जनता से अपील की है कि किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने एवं शांति भंग करने की कोशिश करने वालों की तत्काल सूचना दें। जिससे ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले लोगों का नाम गोपनीय रखा जायेगा। मौजूद लोगों ने भी आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अहमद उर्फ़ अच्छन, कन्हैयालाल वर्मा (सोनी पेंटर), रफीउल्लाह अंसारी, बृहस्पति कुमार उर्फ चूरे दूबे, फहीम अहमद उर्फ पप्पू, राजकुमार गोस्वामी, मोहित पाण्डेय, सोनू पुरवार, अकबाल रजा कुरैशी, अमरेश चतुर्वेदी, जय प्रकाश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने