भँभुवा कोट से जुड़े परिवार के संदीप सिंह ने की परिवार से अलग रहने की घोषणा


----------------------------------------                                           (राजनीति बनी वजह, आमजनमानस में चर्चा का विषय 


 

गोण्डा । बीते दिनों खटास व मिठास से भरा विधानसभा चुनाव 2022 सम्पन्न हो गया, लेकिन कुछ यादें जरूर छोड़ गया। मालूम हो कि कुछ इसी तरह की खटास कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कंजेमऊ गांव के एक सम्भ्रांत परिवार में देखने को मिल रही है। जहाँ के निवासी शिवकुमार सिंह उर्फ संदीप सिंह पुत्र सरदार सिंह ग्राम कंजेमऊ ने अपने पूरे परिवार माता-पिता भाई आदि से अलग होकर अपना जीवन यापन करने की घोषणा कर दी है।                                                                                    संदीप सिंह द्वारा जिलाधिकारी गोण्डा को भेजे पत्र में कहा गया है कि वह अपने माता-पिता व भाई आदि से अलग रहना प्रारम्भ कर चुका है और उसका परिवार से कोई वास्ता नहीं है। इतना ही नहीं पत्र में यह भी कहा गया है कि मेरे द्वारा किए गए कार्यों की जिम्मेदारी मेरी स्वयं की होगी जिससे उसके कुनबे का कोई लेना देना नहीं है। मैं स्वतंत्र रूप से जीवन यापन करना चाहता हूँ। बता दें कि संदीप सिंह का पूरा परिवार पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह का बहुत ही करीबी माना जा रहा है और वर्षों से उनका प्रबल समर्थक रहा है। जनचर्चा तो यह है कि संदीप सिंह का जुड़ाव इस विधानसभा चुनाव में परिवार के साथ न रहकर बल्कि भाजपा के साथ रहा है। जिसके चलते परिवार में इस अंतर्कलह ने जन्म ले लिया। जो भी हो लेकिन संदीप सिंह द्वारा जिलाधिकारी गोण्डा को भेजे गये घोषणा पत्र को आमजन द्वारा चुनाव से ही जुड़ा माना जा रहा है और आम जनमानस में तरह तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है। कुछ लोग इसे कुछ दूसरी तरह से भी देख रहे हैं औऱ अलग मायने व मतलब निकाल रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने