*अयोध्या 30 मार्च 2022 (सूवि)ः*-मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमें सम्बंधित विभागों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे आवश्यक में दिशा निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका उपचार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु इस वर्ष 2 अप्रैल से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए इस विषय पर एक संपूर्ण सोच के साथ संबंधित विभागों के मध्य उचित समन्वय का होना आवश्यक है। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के प्रकरणों की निगरानी, लक्षणयुक्त व्यक्तियों की कोविड-19 जांच करवाना, क्षय रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन की व्यवस्था, लार्वारोधी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार के साथ साथ मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण का कार्य सम्पादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का संचारी रोगों की रोकथाम तथा साफ-सफाई के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संवेदीकरण, नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड-19 तथा संचारी रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता बनाए रखना तथा कोविड-19 रोग लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिसिन उपलब्ध कराने में सहयोग करना, शहरी क्षेत्रों में फागिंग करवाना, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग द्वारा जनसंपर्क तथा जनजागरण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल, वातावरणीय स्वच्छता का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग सुअर पालकों को अन्य व्यवसाय जैसे पोल्ट्री उद्योग को अपनाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करना, सूकर पालन स्थल पर वेक्टर नियन्त्रण एवं सीरो सर्विलेंस की व्यवस्था करना, यथासंभव सूकर बाड़े मनुष्य आबादी से दूर स्थापित करवाना, सूकर पलकों को सूकर बाड़े की साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव एवं मच्छर रोधी जाली से ढकने हेतु प्रशिक्षित किया जाना, सभी प्रकार के पशु बाड़े की स्वच्छता, कचरा निस्तारण तथा मच्छर रोधी जालों का प्रयोग हेतु पशुपालकों को गहन संवेदीकरण का कार्य किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर संवेदीकरण किया जाना, कुपोषित बच्चों चिन्हींकरण एवं पोषाहार वितरण, कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर पुनर्वास केंद्रों पर भेजना, विकलांग बच्चों के प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए विकलांग कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्राप्त करना का कार्य सौंपा गया। शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों-शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कोविड-19, दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु संवेदीकरण किया जाए, विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकसान पर जोर दें, हर बुखार खतरनाक हो सकता है, दिमागी बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर (क्या करें क्या ना करें) कि विषयक में जागरूक करें, संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह अप्रैल 2022 को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान माइक्रो प्लान के अनुसार ही तिथिवार एवं क्षेत्रवार गतिविधियां की जायेंगी, इसमें किसी प्रकार का अन्तर नहीं होना चाहिए एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी अपने अपने में क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण एवं सघन निरीक्षण करेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी डॉ अंसार अली, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एफसीओ, डीएचईआईओ डीपीएम, डीसीपीएम जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट समस्त चिकित्साधिकारी, समस्त अधीक्षक सामु.स्वा.केन्द्र अयोध्या एवं नगर निगम अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
*अयोध्या, विभिन्न आवश्यक मुद्दे पर चर्चा एवं दिशा निर्देश हेतु सीडीओ ने मीटिंग ली*
Dr. Alok Kumar Srivastav
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know