रिपोर्ट शोभित अवस्थी


 टड़ियावां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बहोरवा में सरकारी खाद्यान्न वितरण की दुकान संचालक/कोटेदार शम्भू दयाल पुत्र छेदा लाल की घटतौली की ग्रामीणों से मिली शिकायत थी।वही ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए ज़िला अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशन पर हरदोई सदर की बाट माप अधिकारी मीनू तिवारी ने गुरुवार के दिन उक्त कोटेदार शम्भू दयाल की करतूतों का पर्दा फास करने हेतु योजना बंद्धय राशन वितरण के समय कोटेदार के द्वारा की जा रही घटतौली की जाँच की, जिसमें इलेक्ट्रिक कांटे से वितरण होता पाया गया। मौके पर तौल करने पर प्रयोग में लाए जा रहे कांटे पर मानक टेस्ट बांट 5 किलोग्राम की जगह 400 ग्राम ज्यादा व 15 किलो बांट रखने पर 16 किलो 250 ग्राम पाया गया।कांटा असत्यापित दर्शाता पाया गया। जिमसें बाट माप अधिकारी श्री मती तिवारी ने कोटेदार शम्भू दयाल की घटतौली को पकड़ कर चालान किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने