मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार में सहयोगी दलों को साधने की पूरी कोशिश की गई है। यूपी-बिहार से तीन दलों के नेताओं को मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। यूपी से एनडीए में शामिल अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया गया है। बिहार से जदयू के आरसीपी सिंह और लोजपा के पशुपति पारस को शामिल किया गया है। अभी तक मंत्री परिषद में सहयोगी दलों के एकमात्र नेता के रूप में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के रामदास अठावले थे। 

बिहार से मंत्री बने आरसीपी सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य हैं। पशुपति पारस हाजीपुर से लोकसभा सदस्य हैं। अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) की अध्यक्ष और मिर्जापुर से सांसद हैं। इन तीनों नेताओं ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली। मोदी मंत्रिपरिषद में आज 36 नए मंत्री शामिल किए गए हैं और सात मंत्रियों को प्रमोट किया गया है। कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने