*सड़क हादसे में सास की मौत, बहू घायल*
महरुआ। थाना अंतर्गत सिलावट गांव के निकट बुधवार अपराह्न ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक चला रहा युवक बाल-बाल बच गया। इस बीच घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न रामनगर कर्री चपरा निवासी रमावती (50) अपनी बहू माला (28) व पुत्र गुलाब के साथ बाइक से महरुआ जा रही थी। बाइक गुलाब चला रहा था। बताया जाता है कि जब वे सभी इसी थाना अंतर्गत सिलावट गांव के निकट पहुंचे, तो इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। जब तक आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब तक चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना में रमावती व माला को चोटें आईं, जबकि गुलाब बाल बाल बच गया।दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रमावती को मृत घोषित कर दिया। माला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर एसओ नागेंद्र सरोज ने बताया कि दुर्घटना में महिला की मौत हुई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know