संवाददाता अम्बेडकर नगर 
अम्बेडकर नगर
 जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे आये दिन यह घटना सुनने को मिल रही है।
 ज़ब रक्षक ही भक्षक बन जाय तो आम आदमी का क्या होगा | ऐसा ही एक मामला राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की पंडोली गांव का सामने आया है जहां रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में पहले भी कई बार मारपीट व झगड़े हो चुकी हैं |परंतु विगत कुछ दिन पहले कृष्णा देवी विवादित जमीन से हटकर अपने सहन में 2 पीढ़ी पुरानी टंकी को बनवा रही थी।जिसको लेकर पड़ोसी चंद्रिका पांडे आदि गाली गलौज देते हुए 11:00 बजे रात में टंकी के लिए किए गए गड्ढे को पाटने लगे | जिस पर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई ।और वही दोनों पक्षों को चोटें भी आईं |कृष्णा देवी विधवा व गरीब है जबकि चंद्रिका पांडे के परिवार के पास विदेशों की कमाई है। जिसके प्रभाव में आकर स्थानीय पुलिस प्रशासन कृष्णा देवी के पुत्रों को मुकदमे में डाल दिया | यदि इतने पर भी पुलिस मानती तो भी ठीक था | परंतु आज स्थानीय पुलिस विपक्षी के प्रभाव में आकर वर्षों से विवादित रास्ते पर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया | इस पर जब कृष्णा देवी ने निर्माण को रोकने का प्रयास किया तो विपक्षी चंद्रिका पांडे के परिवार सहित अन्य बाहरी 10 - 12 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया जिसमें व घायल हो गई | 112 नंबर को जितनी बार फोन किया गया उतनी बार विपक्षी काम बंद कर देता रहा परन्तु 112 के जाते ही फिर काम शुरू कर देता रहा | फिर भी स्थानीय पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया और चुप रह कर दबंगों का साथ देती रही |उपरोक्त घटना का विडिओ भी वायरल हुआ है |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने