बीएचयू में सरोजिनी हॉस्टल की वार्डन एसोसिएट प्रोफेसर किरन सिंह की सोमवार की सुबह आग से जलने से मौत हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ कमरा अंदर से बंद था। परिसर में मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर एसीपी भेलूपुर और इंस्पेक्टर लंका भी पहुंचे और विधिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार फॉरेंसिक जांच कर मौत के मामले की जांच की जाएगी।
पड़ोसियों के अनुसार प्रो. किरन सरोजिनी हॉस्टल की वार्डन थीं और वार्डन क्वार्टर के ऊपर कमरे में दोपहर में थी। इसी दौरान आग और धुंआ का अहसास होने पर बेटी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब होने पर उसने शोर मचाया।मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।इस दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के वक्त उनके पति विवेक सिंह कहीं बाहर गए हुए थे। बेटी के अनुसार मां ने सफाई वाले को सोमवार को आने से मना कर दिया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जान देने की उनकी पूर्व से ही तैयारी थी। हालांकि, इस बात का अंदेशा परिवार में किसी को नहीं हो सका। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो सामने जली अवस्था में शव को देखकर बाकी लोगों को बाहर ही रोक दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know