अंबेडकरनगर
जनपद मुख्यालय के कस्बा शहजादपुर में सोमवार को बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम से कस्बे में मचा हड़कंप। विजिलेंस टीम के द्वारा 5 लोगों की स्थिति संदिग्ध पाई गई जो विद्युत चोरी कर रहे थे। जे ई राम जनम द्वारा बताया गया जो भी बिजली चोरी चेकिंग अभियान में पकड़े जाएंगे उन लोगों पर कार्यवाही की जाएगी चोरी अभियान में
विजिलेंस टीम लोगों में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से घरों में घुस रही है। उन्होंने कहा कि अगर मीटर खराब है या केबल में कुंडी कट लगा हुआ है तो कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी। बिजली की समस्या को देखते हुए चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राम जन्म जे ई द्वारा बताया गया यह अभियान बराबर चलता रहेगा जिससे लोगों को बिजली सुचारू ढंग से मिल सके। चेकिंग के दौरान विजिलेंस टीम के प्रभारी पीसी शुक्ला प्रभु नारायण अनिल कुमार रणजीत सिंह तथा बिजली विभाग के मीटर रीडर शशिकांत श्रीवास्तव दीपक यादव मनोज तिवारी वीरेंद्र अरविंद लाइनमैन पंकज आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know