आगरा । पत्रकारों के उत्पीड़न व पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल गौतम ने बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और राज्य सूचना आयोग से मुलाकात करेगा, जिसमें एसोसिएशन की मुख्य मांग रहेंगी पत्रकारों का बीमा किया जाए पत्रकारों को आवास मुहैया कराया जाए और जो वरिष्ठ पत्रकार आज पत्रकारिता से दूरी बना चुके हैं उनको पेंशन की व्यवस्था की जाए और जो पत्रकार फील्ड में काम करते हैं उनकी सुरक्षा की जाए वही संगठन के उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी ने कहा की सरकार हमेशा आश्वासन देती है कि पत्रकारों के हित के लिए कार्य करेंगे लेकिन यह केवल घोषणा ही बन कर रह जाती हैं और उन पर अमल नहीं किया जाता लेकिन जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन इस मुहिम में तेजी से कार्य करेगी और प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर व्यवस्था लागू कराई जाएगी। संगठन के मंत्री इजहार अहमद ने बताया की प्रदेश के डीजीपी महोदय के आदेश की पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा ना लगाया जाए पत्रकारों का उत्पीड़न ना किया जाए उसके बावजूद भी प्रशासन के लोग पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे और पत्रकारों की बेज्जती करने से बाज नहीं आते ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों की नाक में नकेल डालने के लिए एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही लखनऊ जाकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात कर पत्रकारों के उत्पीड़न और फर्जी मुकदमों को रोकने के लिए वार्ता करेगा, राशिद हुसैन ने बताया कि राज्यपाल महोदय से और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से समय लिया जा रहा है और जल्द ही पत्रकारों के हित के लिए और भी संगठन के लोगों से बात की जा रही है जल्द ही सभी संगठन के लोग मिलकर एक प्रतिनिधिमंडल तैयार करेंगे और अगर शासन प्रशासन ने हमारी बात नहीं मानी तो लखनऊ विधानसभा के सामने सभी पत्रकार संगठनों को लेकर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आंदोलन चलाएंगे ।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know