बलरामपुर।।सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर बुधवार को मुख्य परीक्षा 2021 शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन 699 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 19 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देश पर 14 जुलाई से स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा एम ए व एम कॉम अंतिम वर्ष की परीक्षाये प्रारम्भ हो रही है।
प्रथम पाली में पंजीकृत 273 परीक्षार्थियों में से 263 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 10 ने परीक्षा छोड़ दिया । वहीं द्वितीय पाली में पंजीकृत 445 परीक्षार्थियों में से 436 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know