बदमाशों ने युवक को मारी गोली रुपयों से भरा बैग छीनकर बदमाश हुए फरार 


          गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों) 
अंबेडकर नगर । कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रोड पर बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली रुपयों से भरा बैग छीन कर बदमाश फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई इस घटना से अफरातफरी का माहौल है  

मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भडसार नरियाव निवासी रामप्रकाश पुत्र राम निहोर एक संस्था में कार्य करता है दोपहर 11:00 बजे रुपया वसूल कर बैंक में जमा करने अकबरपुर आ रहा था अयोध्या मार्ग पर मीरानपुर लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा ही था की बाइक सवार बदमाशों ने युवक को रोका और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवक के पैर में गोली मार दी तथा रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है आश्चर्य की बात यह है कि बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए मुख्यालय पर हुई इस घटना से लोग दहशत में आ गए हैं बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए आसानी से लूट की घटना को अंजाम दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने