वायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए शाहगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज को गोद लिए जाने का पत्र जिलाधिकारी, सीएमओ को भेजा। उन्होंने कहा कि साफ सफाई एवं दवाईयो वितरण तथा मरीजों का देखभाल अच्छे से की जाए। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों को अच्छी तरह से उपचार करने की बात कही। उपचार में लापरवाही बरतनें पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

विधायक ललई यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज को गोद लेने की घोषणा कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। घोषणा के बाद क्षेत्रीय लोगों को सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जागी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र सीएचसी में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगीं, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
ब्यूरो चीफ अमित कुमार श्रीवास्तव जौनपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने