NCR News:दिल्ली, यूपी समेत देश के बाकी राज्यों में नौकरी दिलवाने नाम पर युवाओं से साइबर ठगी करने वाले बदमाश को दक्षिण-पूर्व जिला की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नजफगढ़ निवासी आशीष राणा (28) के रूप में हुई है।आरोपी ने नौकरी दिलवाने वाली नामी वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट बनवाई हुई थी। उस पर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 10 रुपये देने की बात कर खाते की जानकारी जुटा ली जाती थी। बाद में पीड़ितों के खाते को साफ कर दिया गया जाता था।आरोपियों ने कॉल सेंटर बनाकर छह लोगों को नौकरी पर रखा हुआ था। गैंग एक माह में 100 लोगों के साथ ठगी करता था। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि 12 जून को सरताज खुराना नामक शख्स ने कालकाजी थाने में ऑन लाइन ठगी की शिकायत दी थी। सरताज ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक युवती का कॉल आया। युवती ने अपना नाम मुस्कान बताया और खुद को नौकरी डॉट कॉम की प्रतिनिधि बताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने