युवक की हत्या कर शव को पेड से लटकाया
कांच की बोतल को बनाया औजार
गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बडकर नगर 24 म ई 2021। महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटाही निवासी कुश सिंह जो कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी थे। तरसावा गेट के पास स्थित झाड़ियों में मरणासन्न अवस्था में पाये गये ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों को सूचना दिया परिजन फौरन घायल कुश सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल भीटी थाना क्षेत्र का है जहां झाड़ियों में मरणासन्न अवस्था में मृतक की शरीर को पेड़ की शाखा से लटका दिया गया था।लाश के निकट टूटी ही कांच की बोतल खून से रँगी पड़ी थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे हत्या के लिए औजार बनाया गया था।
ग्रामीणों ने बतायाकि मृतक के पेट में धारदार हथियार से हमला वर तीन-चार गहरे घाव किए थे। जिससे मृतक के शरीर से काफी खून बह गया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know