*अयोध्या ब्यूूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
*नवनिर्वाचित प्रधान व उनके समर्थकों ने पुलिस से की हाथापाई, केस दर्ज*
जीत का जश्न मनाना रहे नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस ने महामारी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, थाना खंडासा के झबरा गांव निवासी नव निर्वाचित प्रधान ने पुलिस के रोकने पर उनके साथ हाथापाई भी की।
थाना खंडासा के एसआई रामप्रकाश त्रिपाठी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार झबरा गांव निवासी नव निर्वाचित प्रधान सूूबेदार सिंह द्वारा जीत का जश्न मनाने के लिए अपने घर के सामने डीजे सिस्टम लगाकर, बिना मास्क के भीड़ एकत्र की।
सूचना पर पहुंची पुलिस के रोकने पर प्रधान व उनके समर्थकों ने पुलिस से हाथापाई भी की। इस संदर्भ में पुलिस ने प्रधान व उनके साथियों पर महामारी एक्ट समेत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know