अम्बेडकरनगर।।कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण ने पूरे समाज को अपने घेरे में ले लिया है। इसी बीच शिक्षा क्षेत्र बसखारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर के सहायक अध्यापक रविंद्र कुमार वर्मा और प्राथमिक विद्यालय हंसवर की शिक्षा मित्र शर्मिला देवी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। सरकारी सहयोग कब मिलेगा यह पता नहीं है लेकिन विकास खंड के अध्यापकों ने अपने बीच के परिवार को सहयोग देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ,ए0 आर0 पी0 गंगादीन यादव, दीपक चतुर्वेदी, जयप्रकाश वर्मा, सुनील कुमार सिंह और तारा कांत पांडे तथा उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बाबूराम यादव, नरेंद्र धर दुबे ,सियाराम कनौजिया, प्रमोद चौधरी ,मोहम्मद हातिम ,जनार्दन यादव, गोपाल तिवारी अमित कुमार, अशोक वर्मा, राजेश मौर्य ,मोहम्मद आसिफ आदि ने सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में विचार-विमर्श करके पीड़ित परिवारों को सहयोग देने का निर्णय लिया है । सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक अध्यापक , शिक्षामित्र ,अनुदेशक ₹100 प्रति परिवार की दर से अपना सहयोग परिवार को समर्पित करेंगे। इसके लिए ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रामकेश मौर्य को प्रभारी बनाकर उनका बैंक आफ़ बड़ौदा ,रामनगर का खाता संख्या -10980100014505 जारी किया गया है जिसमें सभी अपना सहयोग ऑनलाइन भेजेंगे और एकत्रित धन को दोनों परिवारों को बराबर-बराबर करके सहयोग किया जाएगा।
     दिनेश नारायण सिंह और गंगादीन यादव ने सर्वप्रथम अपना सहयोग ऑनलाइन भेज कर इस कार्य को प्रारंभ किया यह भी समाज से आग्रह किया जा रहा है कि सभी लोग को रोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन की करें और आवश्यकता होने पर ही अपने घर से बाहर आना-जाना करें। बचाव ही हमारे और हमारे परिवार तथा समाज के जीवन के लिए उपयोगी, हितकारी होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने