मथुरा || श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश जी पाठक द्वारा आज दिनांक 5 मई 2021 को शाम 5:00 बजे चक्रपाणि आरोग्यालय महोली की पोर कोतवाली रोड पर समाज के बंधुओं को इस भयानक कैराना वायरस बीमारी से बचाने हेतु प्रारंभ किया गया है।
श्री पाठक ने कहा कि इस समय समाज को डरने की आवश्यकता नहीं है, एक दूसरे के सहयोग करने की आवश्यकता है।
हम और आप सभी मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें और शासन प्रशासन जो भी व्यवस्था कर रहा है उस व्यवस्था में हम सहयोग करें एवम् हमारे चतुर्वेदी बंधुओं को जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे शीघ्र ही वैक्सीन लगवाए।
इस व्यवस्था को संभालने के लिए श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी,परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी (एडवोकेट) शासन प्रशासन व सभी संस्थाओं से जो इस कार्य में सहयोग कर रही हैं उनसे निवेदन है कृपा करके समाज के सभी लोगों की हेल्प करें।
परिषद के कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, मंत्री नीरज चतुर्वेदी, गोपाल चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी,अनुज पाठक चक्रपाणि अरोग्यालय के संपर्क में रहकर ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाइयों की पूर्ति को सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर परिषद के संरक्षक गिरधारी लाल पाठक, मुंबई शाखा के उपाध्यक्ष अरविंदम चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष मनोज पाठक,संजय एल्पाइन,कमल चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी, शिव कुमार चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी,आशीष युवा समिति आदि मौजूद रहे।
अभय चतुर्वेदी के साथ राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know