गोंडा-रूपईडीह विकासखंड के पार्वती देवी इंटर कॉलेज में चल रहे पहले चरण की मतगणना में दोपहर बाद तक रूपईडीह के ग्राम पंचायत भटपी से प्रधान पद प्रत्याशी काली प्रसाद शुक्ला ने 538 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कामिनी प्रसाद पांडे को 203 मतों से करारी शिकस्त देकर विजई घोषित हुए,आपको बताते चलें कि लगातार 35 वर्षों से प्रधान रहे कामिनी प्रसाद पांडे को भारी मतों के अंतर से करारी शिकस्त देकर विजय श्री प्राप्त की है,काली प्रसाद शुक्ला के प्रधान बनने से समस्त ग्रामवासी हर्ष उल्लास के साथ एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं सभी के चेहरे फूलों के जैसे खिलखिला उठे है,प्रधान पद प्रत्याशी काली प्रसाद शुक्ला ने राजधानी लाइव टीवी को बताया की ग्राम वासियों का अपार समर्थन हमें प्राप्त हुआ है उसके लिए मैं समस्त ग्राम वासियों का हृदय से हार्दिक अभिनंदन वंदन करते हुए बधाई देता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि मैं उनके आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा और अपने ग्राम सभा का संपूर्ण विकास कराउंगा व ग्राम वासियों के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहूंगा
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने