*साधन सहकारी समिति के सचिव के आवास से एक हजार बोरी गेहूं बरामद।*
*पीसीएफ के वीर शाहपुर गेहूं क्रय केंद्र का प्रभारी है सचिव।*
*मया बाजार(अयोध्या)*। साधन सहकारी समिति के आवास से तहसीलदार सदर ने छापा मारकर 1000 बोरी गेहूं बरामद किया है, हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है तहसीलदार का कहना है कि सचिव द्वारा इस गेहूं को अपने उपज का गेहूं बताया जा रहा है, जांच की जा रही है। सचिव से खतौनी मांगी गई है खतौनी के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला सहकारी समिति बंदनपुर का सचिव गिरीश सिंह बंदनपुर गेहूं क्रय केंद्र का प्रभारी भी है रविवार को तहसीलदार सदर ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके रेवरी गांव स्थित आवास पर छापा मारा जहां से सैकडों बोरी गेहूं बरामद हुआ।सचिव ने बताया कि उसके खुद के खेत की उपज का है जिसे उसने आवास पर रखा था फिलहाल इतनी बड़ी मात्रा में गेहूं बरामद होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। केंद्र प्रभारी होने के कारण भी सचिव की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं। तहसीलदार सदर ने बताया कि बरामद गेहूं के विषय में पूरी जांच पड़ताल करने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सचिव से खतौनी मंगाई गई है उसकी जोत खतौनी सही पाया जाता है तो कोई बात नहीं नहीं। नही तो मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। तहसीलदार विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को बरामद किए गए गेहूं की जांच पूरी हो जाएगी उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है फिलहाल गेहूं क्रय केंद्र का प्रभारी होने के कारण लोगों ने इसकी सूचना तहसीलदार को दी थी परंतु तहसील प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है आने वाले दिनों में स्पष्ट हो सकेगा।------*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know