पदभार ग्रहण न करने वाले 07 लैब टेक्निशियन के विरूद्ध दर्ज हई एफआईआर
बहराइच 18 अप्रैल। एल-2 फैसिलिटी में आउटसोर्स के माध्यम से 08 लैब टेक्निशियन की नियुक्ति की गयी थी। जिसमें से दिव्यांश रंजन सुमन, अंकित कुमार श्रीवास्तव, इशान रितुराज श्रीवास्तव, विजय कुमार मिश्रा, राहुल रावत, मनीष कुमार यादव व संदीप कुमार राजन द्वारा कोविड-एल-2 लैब में अपनी योगदान आख्या न देने के कारण सम्बन्धित के विरूद्ध नगर कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। यह जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी काल में आउटसोर्स से नियुक्त किये गये लैब टेक्निशियन द्वारा आदेश प्राप्त कर लेने के बावजूद अपने कर्तव्य के पालन में हीला हवाली करने के दृष्टिगत उक्त कार्रवाई की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कार्य की महत्तता को देखते हुए नये लैब टेक्निशियन्स की नियुक्ति कर दी गयी है। जिनके द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know