चौकी स्टाफ की इमानदारी से खोया बैग पाकर खिल उठा चेहरा!
ईंटो (जालौन)-
ईमानदारी अधिकांश लोगों के अंदर आज भी कायम है! इसी क्रम में गोहन थाना के अंतर्गत ईंटो चौकी पुलिस के द्वारा ईमानदारी का कार्य करते हुए एक व्यक्ति का बैग वापस दिया गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग कुछ दिन पूर्व सरावन निवासी फ़रीद खान चौकी पर किसी काम से आया था! जल्दबाजी में वह अपना बैग छोड़कर चला गया! शाम को सिपाही रघुवंश की नजर बैग पर पड़ी! बैग में गाड़ी आदि के कागजात व अन्य जरूरी कागजात सहित कुछ रुपया भी रखा था! गाड़ी के कागजातों के आधार पर ईंटो चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत व स्टाफ ने व्यक्ति का पता लगाकर सूचित किया! फ़रीद को बुलाकर बैग वापस कर दिया जिससे फ़रीद के चेहरे पर मुस्कान आ गई, उसने ईंटो चौकी स्टाफ की प्रशंसा की!इस मौके पर ईंटो चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत सिपाही राममूर्ति रघुवंश मौजूद रहे!
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know