*संदिग्ध हालात में घायल महिला की मौत*
पचपेड़वा (बलरामपुर)। लौकहवा गांव में संदिग्ध रूप से घायल महिला की लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई है। पचपेड़वा थाने की पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर मामले की छानबीन की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा राज कुमार सरोज ने बताया कि मृतका के पिता राहत हुसैन ने तहरीर दिया है कि उनकी बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जाए। लौकहवा ग्राम पंचायत के प्रधान राजमन यादव ने बताया कि राहत हुसैन की बेटी हमीदा (36) की शादी 18 साल पहले लौकहवा गांव में मेराज अली के साथ हुई थी।
हमीदा के चार बच्चे हमजा, मारिया, महबिस व निस्वा है। मेराज अली ने मुंबई में दूसरी शादी कर ली है। मृतका के ससुर, सास व ननद प्रताड़ित कर रहे थे। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि एक जनवरी को उनकी बेटी की पिटाई करके लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए।
जानकारी होने पर वह लड़की के घर आए और उसे दवा कराने के लिए चार जनवरी को लखनऊ ले गए। जहां इलाज के दौरान हमीदा की मौत हो गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जा रही है।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know