उतरौला (बलरामपुर) सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर डॉ एस पी यादव पूर्व मंत्री रामनिवास मौर्य ज़िला अध्यक्ष पूर्व विधायक अनवर महमूद के नेतृत्व में 25 दिसंबर से लगातार चलाये जा रहे समाजवादी किसान घेरा ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम में रविवार को उतरौला के ग्राम पंचायत इटई रामपुर में सलीम चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य इटई रामपुर के निवास पर , किसान घेरा चौपाल कार्यक्रम में चौपाल लगाकर भाजपा के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जन संवाद किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक अनवर महमूद खां , महेश यादव विधानसभा अध्यक्ष उतरौला,एजाज मलिक जिला सचिव सपा, पूर्व ब्लाक प्रमुख जमाल अख्तर उर्फ जद्दन खान, मोहम्मद असलम उर्फ बब्बू भाई विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा,उतरौला, अंसार अहमद खान जिला कार्यकारिणी सदस्य, मनोज यादव, शाकिब महमूद, राशिद महमूद,मसूद मलिक , लालमन यादव, त्रिवेणी सहज राम नौशाद, मोतीलाल, रफीउल्लाह .दिलीप जायसवाल ,हुसैन भाई, मन्नू यादव, फिरोज चौधरी, बबलू पासवान, आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know