वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट
पर सदस्यों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार को पहडि़या मंडी में सुबह आठ
बजे से शुरू हो गई है। शिक्षक सीट पर 12 व स्नातक सीट पर मैदान में उतरे 22 प्रत्याशियों
का भाग्य का फैसला होना है। आरओ टेबल पर बंडछल बनाने का कार्य जारी है। वोटरों व
प्रत्याशियों की संख्या कम होने के कारण शिक्षक सीट का परिणाम पहले आएगा। स्नातक
सीट का परिणाम देर रात आने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रथम वरीयता के वोटों के
आधार पर निर्णय नहीं हुआ तो अगले दिन तक भी गणना चलने की बात है। बहरहाल, प्रशासन ने
दावा किया है कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। आरओ दीपक अग्रवाल ने बताया कि
मतगणना के लिए 14 टेबल लगे हैं। एक आरओ टेबल अलग से रहेगा। शिक्षक व स्नातक दोनों
के वोटों की गणना के लिए यह व्यवस्था रहेगी। वाराणसी खंड के आठों जिले वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व
सोनभद्र से आए बैलेट बाक्स पहडि़या में रखें गए हैं। आरओ व प्रेक्षक की निगरानी
में सुबह आठ बजे बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम से निकाले जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know