#खंड #शिक्षा #अधिकारी #व #समाजसेवी #ने #किया #बेहजम #के #प्राथमिक #विद्यालय #मुगलीपुर #मे #निशुल्क #स्वेटर #वितरण आपको बताते चलें कि बेहजम की न्याय पंचायत टिकौला के प्राथमिक विद्यालय मुगलीपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार व गोला के समाजसेवी सिद्धार्थ शुक्ला व मुख्य अतिथि के रूप में संकुल शिक्षक प्रितेश पाण्डेय व जगदीश मिश्रा के द्वारा बच्चों को स्वेटर दिए गए इस मौके पर गोला के समाजसेवी सिद्धार्थ शुक्ला ने खंड शिक्षा अधिकारी व सकुल शिक्षक को अंग वस्त्र व शमी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया व बच्चों को टिफिन बॉक्स वितरण भी किया व विद्यालय की रसोईया व अध्यक्ष को समाजसेवी सिद्धार्थ शुक्ला ने कंबल देकर सम्मानित किया व प्राथमिक विद्यालय मुगलीपुर की इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुराधा तिवारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किया इस मौके पर पत्रकार व समाजसेवी सर्वेश शुक्ला अंकुर तिवारी,अनंत सिंह व गांव के लोग उपस्थित रहे
हिंदी संवाद से ब्यूरो चीफ अमित राठौर की रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी व समाजसेवी ने किया बेहजम ब्लॉक लखीमपुर खीरी के प्राथमिक विद्यालय मुगलीपुर में निशुल्क स्वेटर वितरण किया
Unknown
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know