पिछले 30 सालों से हर न्यूज चैनल अपने आपको भारत का सर्वश्रे्ठ, सबसे ज्यादा दर्शकों वाला, सबसे ज्यादा टीआरपी वाला, और देश का नम्बर वन न्यूज चैनल होने का दंभ भरकर अपने ही खुद के चैनल पर रंड-रोना अर्थात वाहवाही लूटने का परपंच किया करते थे, तो कोई सवाल जवाब नहीं कोई कानूनी कार्रवाई नहीं।
और आज एक राष्ट्रवादी, हिंदुत्ववादी, देशभक्त न्यूज चैनल जिसकी टीआरपी आधी दुनिया में फैल चुकी है, रिपब्लिक भारत, जिसको अर्णव गोस्वामी हैंडल करता है और ये वो एंकर है जिसने सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे और मुंबई पुलिस की नाक में नकेल डाल रखी है और जिसने अभी हाथरस कांड पर कांग्रेस को नंगा किया है स्टिंग ऑपरेशन करके, उसके ऊपर फ्रॉड टीआरपी का मुकदमा करवा दिया और सारे बिकाऊ चैनलों को हाथ धो कर पीछे लगवा दिये हैं उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर के द्वारा !
मित्रों लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया को बोला जाता है किन्तु आज उसी सच्चे स्तम्भ को गिराने की कोशिश की जा रही है।
साथ दो अर्णव गोस्वामी का, वर्ना संतो की हत्या, हिन्दू आतंकवाद और भगवा आतंक जैसी न्यूज ही देखने व सुनने को मिलेंगी जैसे,2014 से पहले होता था।
कुछ लोगो को बुरा लगेगा कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा किन्तु बहुत को बहुत अच्छा लगेगा मेरा लेख!
मुझे यकीन है!!
Capt SB Tyagi COAS' CC*, FISM, CSC, CSP

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know