नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने आज वर्क सर्किल सात के तहत सेक्टर-81 स्थित भूड़ा एवं सलारपुर खादर के पास करीब 9000 वर्ग मीटर जमीन पर बना निर्माण ध्वस्त कर दिया। यह जमीन नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित तथा कब्जा प्राप्त जमीन थी। जिस पर कुछ महिलाओं ने अवैध रूप से कब्जा करते का निर्माण कर लिया था। इस जमीन की बाजारी कीमत तकरीबन 5 करोड़ रुपये की बताई जा रही है।
प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक सलारपुर घोड़ा के पास वर्क सर्किल सात की खसरा संख्या 99 से लेकर 104 को प्राधिकरण की अधिग्रहण तथा कब्जा पर जमीन है। यह औद्योगिक जमीन है, इस पर पांच औद्योगिक भूखंड आवंटित किए थे। मंगलवार को वर्क सर्किल व भू-लेख विभाग टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया,लेकिन पुलिस के आगे उनकी नहीं चली। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ खिलाफ सेक्टर 39 थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know