मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव में पढ़ाई के लिए परिजनों की डांट पड़ने सेे नाराज छात्र ने मंगलवार की सुबह कमरे फंदे से लटककर कर जान दे दी।  क्षेत्र निवासी विजययानंद सिंह का 19 वर्षीय पुत्र शाश्वत सिंह कछवां क्रिश्चियन इंटर कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। शाश्वत दो भाइयों में बड़ा था। परिजनों ने बताया कि पढ़ाई के लिए उसे डांटा गया था, पर किसी को क्या पता था कि वह फंदे से लटक कर जान दे देगा। सुबह उसने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक उसके बाहर नहीं निकलने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

परिजनों ने झरोखे से देखा तो वह पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटकता दिखा। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सामने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा गया। तब तक उसकी मौत हो गई थी।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने