गांव सिरोरा में विधायक नंद किशोर गुर्जर और भाजपा नेता पवन मावी ने लगाई किसान चौपाल, कहा अन्नदाता के हितों को सुरक्षित रखेगा कृषि सुधार कानून
सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्राम सिरोरा में किसान चौपाल का आयोजन कर कृषि सुधार कानून की बारीकियों से किसानों को अवगत कराया और उनकी समस्याओं का भी निस्तारण किया। विधायक ने कहा कि नए कृषि सुधार कानून में किसानों का हित सुरक्षित है और यह किसानों के जीवनस्तर को सुदृढ़ करने का कार्य करेगा। इस दौरान जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी ने भी कानून के फायदे गिनाएं।
*कृषि सुधार कानून में सुरक्षित है किसानों का हित, खुलेंगे समृद्धि के रास्ते*:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कृषि सुधार सम्बन्धी कानून की बारीकियों से सिरोरा के किसानों को अवगत कराते हुए कहा कि इस बिल में किसानों के हितों को सुरक्षित रखने का कार्य किया गया है। किसान हितेषी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लिए है जिन्होंने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है। वो भला किसान विरोधी कैसे हो सकते है? यह विपक्ष का फैलाया हुआ झूठ है क्योंकि पूरे लॉकडाउन में जब सभी सेक्टरों की ग्रोथ रुकी हुई थी तो एकमात्र कृषि ही ऐसा क्षेत्र था जिसने देश को संभाला। यहीं बात विपक्ष को हजम नहीं हो रही है। कांग्रेस काल में केंद्र सरकार से किसानों के लिए चले 1 रुपया में से 10 पैसा पहुंचाने वाली कांग्रेस आज किसान हित की बात कर रही है क्योंकि आज़ादी के बाद से अधिकतर समय सत्ता में रही कांग्रेस ने कभी देश के किसानों की तरफ देखा ही नहीं। आज उनके नेता ट्रेक्टर पर सोफा लगाकर किसानों की राजनीति करने निकले है, अन्नदाता सब देख रहा है। आज किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों को सम्मान प्रदान किया है। नीम कोटेड यूरिया ने यूरिया की कालाबाज़ारी रोकी है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड ने मिट्टी की उर्वरता को बचाकर पैदावार बढ़ाया है। नए कृषि सुधार कानून से किसानों के पास मंडी के समानांतर भी अन्य व्यवस्था होगी उसके पास चयन का अधिकार पहले से ज्यादा होगा। कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। किसानों का वर्षों का सपना 'एक देश-एक बाजार' भी इस नए कानून से पूरा होगा। अब किसानों का बाजार स्थानीय की सीमा में नहीं होगा, उनके खरीददार असंख्य होंगे और मूल्यों में पारदर्शिता होगी। मंडियों के बाहर ट्रैक्टर की कतार कम होगी, परिवहन लागत खत्म होगा, एमएसपी बनी रहेगी। एमएसपी पर विपक्ष किसान को गुमराह कर रहा है एमएसपी खत्म हो जाएगा तो उनसे पूछिये कि अगर एमएसपी खत्म होगा तो खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीब, असहाय लोगों के लिए राशन की खरीद कहाँ से होगी? ऐसे लोगों को जनता चिन्हित कर चुकी है और समय समय पर जवाब भी देती रहती है।
वहीं विधायक ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि जिस सिरोरा ग्राम में वर्षों से किसान पुल निर्माण के लिए संघर्षरत थे, आज सिरोरा को हमारे प्रयास और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के आशीर्वाद से 3-3 पुल मिले है जिससे सिरोरा गांव के विकास की गति तेज होगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान कर्मवीर, सुरेंदर मास्टर, धर्म यादव, मास्टर रामबीर, जगमाल प्रधान, राजा भैय्या, दीपक, राकेश, बबलू आदि किसान चौपाल में किसान मौजूद रहें।
विधायक कार्यालय, लोनी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know