कोरोना वायरस के आने के पश्चात से अनेको व्यवस्थायें पटरी पर से उतर गई थी । अब धीरे 2 सब सामान्य होने की प्रक्रिया में है । शिक्षकों के लिए बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है ।
यूपी में बेसिक शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में तबादलों की प्रक्रिया को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है। लॉकडाउन के चलते रुकी हुई थी प्रक्रिया। 45000 से अधिक आवेदन आये थे।

अब इस आदेश के बाद से शिक्षकों के ट्रांसफर का रास्ता साफ हो गया है ।



लॉकडाउन के चलते रुकी हुई थी प्रक्रिया-

महिलाओं, दिव्यांगों व सैनिक परिवारों की महिलाओं को दी जाएगी गई विशेष प्राथमिकता-

अंतर्जनपदीय तबादले के लिए 45000 आवेदन आए थे-

पारदर्शिता के लिए अपनाई गई आनलाइन प्रक्रिया- 

यूपी में 54,120 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को मंजूरी-

इसमें पुरुष शिक्षक 25,814 हैं तो वहीं 28,306 महिला शिक्षिकाएं हैं-

बीमारी से ग्रस्त 2186 शिक्षक हैं तो दिव्यांग शिक्षक 2285 और सैन्य सेवाओं से जुड़े शिक्षकों के आवेदन के तहत 917 लोगों का ट्रांसफर किया गया-

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने