पिछले कुछ दिनों से 1 हजार से अधिक कोरोना के नए केस लखनऊ शहर में प्रतिदिन सामने आ रहें है । आप जानकर चकित हो जायेगे की उत्तर प्रदेश में हर पांचवा कोरोना केस लखनऊ से है । अब तक लखनऊ में 45,269 कोरोना केस मिले है जिनमे से 34594 ठीक हो चुके है । 585 लोगो की मृत्यु इस वायरस की वजह से हो चुकी है । 10 हजार से अधिक सक्रिय केस लखनऊ में है । कोरोना की गति देखकर आप दंग रह जाएंगे ।
मार्च 11 से 23 जुलाई यानी कि 135 दिनों में कोरोना केस 1 से 5000 पहुचा था ।
24 जुलाई से 5 अगस्त यानी 13 दिनों में संक्रमण संख्या 5001 से 10000 हो गयी थी ।
6 अगस्त से 13 अगस्त यानी कि मात्र 8 दिनों में यह संख्या बढ़कर 10001 से 15000 हो गयी थी ।
14 अगस्त से 21 अगस्त यानी कि मात्र 8 दिनों में यह संख्या बढ़कर 15001 से 20000 हो गयी थी ।
22 अगस्त से 28 अगस्त यानी कि मात्र 7 दिनों में यह संख्या बढ़कर 20001 से 25000 हो गयी थी ।
29 अगस्त से 4 सितम्बर यानी कि मात्र 7 दिनों में यह संख्या बढ़कर 25001 से 30000 हो गयी थी ।
5 सितम्बर से 9 सितम्बर यानी कि मात्र 5 दिनों में यह संख्या बढ़कर 30001 से 35000 हो गयी थी ।
10 सितम्बर से 14 सितम्बर यानी कि मात्र 5 दिनों में यह संख्या बढ़कर 35001 से 40000 हो गयी थी ।
15 सितम्बर से 19 सितम्बर यानी कि मात्र 5 दिनों में यह संख्या बढ़कर 40001 से 45000 हो गयी है ।
आप इन आँकड़ो को समझेंगे तो पाएंगे कि कोरोना की गति लखनऊ में तेजी से बढ़ रही है जो अत्यंत चिंता का विषय है । मृत्यु और संक्रमण के आधार पर लखनऊ उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है । इन आँकड़ो को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि लखनऊ अब वुहान बनने की राह पर है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know