उतरौला बलरामपुर - सोमवार को लगभग चार बजे साजिदा हॉस्पिटल उतरौला के द्वारा बताया गया कि नवजात बच्ची जो कि किसी अज्ञात महिला ने साजिदा हॉस्पिटल में छोड़ कर भाग गई है। इस मौके पर एंटी रोमियो टीम/ मिशन शक्ति टीम के हेड कांस्टेबल अखि लेश कुमार हेड कांस्टेब ल मेवा लाल, कांस्टेबल शिवा कान्त वर्मा, महिला आरक्षी साक्षी राज, महिला आरक्षी सुषमा सिंह महिला आरक्षी नीतू के द्वारा साजिदा हॉस्पिटल उतरौला में पहुंचकर उक्त बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर बच्ची के परिजनों को तलाश किया गया। परन्तु कोई जानकारी न मिल ने पर 1098 पर कॉल करके सूचना दी गई, 1098  चाइल्ड हेल्प लाइन ने उक्त बच्ची को एम आई के (MIK) महिला हॉस्पिटल बल रामपुर भेज दिया गया था। जहां पर एंटी रोमियो टीम / मिशन शक्ति टीम बलरामपुर के द्वारा  दिनांक 22/12/25 को समय लगभग रात्रि दस बजे बच्ची को सकुशल एम आई के (MIK) महिला हॉस्पिटल के एस आई सी यू(SICU) पर पहुंचा कर चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य, वन्दना कश्यप, व हरीश गौतम के सुपुर्द करदिया गया, जिससे वहां पर बच्ची सा कुशल सुरक्षित रहेगी है। 
    
            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने