उतरौला बलरामपुर - समाज सेवी राधेश्याम वर्मा ने लखनऊ में स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर सोमवार को भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बधाई देते हुए अपने साथियों एवं समर्थकों के साथ स्नेहिल भेंट की। यह मुलाकात केवल औपचारिक शिष्टाचार तक ही सीमित नहीं रही,बल्कि जनसेवा, सामाजिक सरोकारों और संगठन की भूमि का को लेकर सार्थक संवाद का माध्यम भी बनी हुई है। भेंट के दौरान राधे श्याम वर्मा ने क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक कार्यों, जन समस्याओं एवं आमजन के हित से जुड़े विषयों पर अपने विचार को साझा किए। उनकी जमीनी समझ सामा जिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता और जन सेवा का अनुभव एक चर्चा का केन्द्र रहा। प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने राधे श्याम वर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्तितक पहुंचना ही संगठन की एक मूल भावना है।पंकज चौधरी ने राधे श्याम वर्मा को समाज हित में निरन्तर सक्रिय रहने के लिए बधाई देते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया और कहा कि ऐसे कर्मठ एवं संवेदन शील लोगों की भूमिका एक सामाजिक चेतना को ही मजबूत करती है।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने