उतरौला बलरामपुर - कानपुर में आई लव मोहम्मद बैनर के प्रकरण को लेकर हुई पुलिसिया कार्यवाही का विरोध अब जनपद बलरामपुर तक पहुँच गया है। शुक्रवार को नगर के विभिन्न संगठनों एवं समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है।
अरबी मदारिस मैनेजर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अयाज मुस्तफा खान, समाज वादी पार्टी के विधान सभा प्रभारी एजाज मलिक व ग्राम प्रधान बहलोल आरिफ निया जी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि आई लव मोहम्मद लिखना पैगम्बर साहब के प्रति श्रद्धा और प्रेम की सहज अभिव्यक्ति है। यह किसी भी रूप में न तो अपराध है और न ही समाज के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ ने वाली गतिविधि है। पैग़म्बर साहब से मोहब्बत और आदर व्यक्त करना प्रत्येक मुस्लिम का धार्मिक कर्तव्य और आस्था का विषय है। इसको लेकर किसी तरह की पुलिसिया कार्यवाही करना अनुचित है।हम सरकार और प्रशासन से अपील करते हैं, कि इसे विवाद का रूप न दिया जाए, बल्कि आपसी भाईचारे और शांति को बनाए रखने में सहयोग करें।
इस दौरान ग्राम प्रधान अवकात अली, मुस्लिम यतीम खाना उतरौला के अध्यक्ष हसीब शेख, पूर्व प्रधान मोहम्मद फारुख व राजू खान, हाजी छन्नन खां, निहाल अहमद खान, अंसार अली, पूर्व प्रधान छब्बू शाह, अकील सिद्दीकी, अली भाई, मोहम्मद मैराज, बब्लू वारसी, जुनैद खान, एहसान अहमद खां, सोनू भाई, अज्जू मलिक, इश्तिया क अहमद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know