तुलसीपुर, बलरामपुर-22 सितंबर 2025 से प्रारंभ हो रह शारदीय नवरात्रि मेले को सकुशल, सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने को संबंध में बैठक महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता एवं आयुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील, डीएम पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मौजूदगी में देवीपाटन मंदिर में संपन्न हुई।
बैठक में मेला प्रभारी एसडीएम तुलसीपुर ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था , साफ सफाई की व्यवस्था ,विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए शुलभ शौचालय की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी की व्यवस्था, देवीपाटन मंदिर को जोड़ने वाले संपर्क मार्गो की मरम्मत, रैन बसेरा, मेले के दौरान बसों एवं ट्रेन की सुलभ उपलब्धता, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुलभ शौचालय की व्यवस्था , कूड़ा प्रबंधन आदि सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है, पुनः एक बार फिर सभी तैयारियों को देख लिया जाएगा।
मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले को 2 होने एवं 11 सेक्टर में विभाजित किया गया है, अन्य जिले से पुलिस बल एवं पीएसी प्लाटून मिल चुकी हैं, मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगी।
बैठक में डीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ मेले को सकुशल, सुचारू रूप से संपन्न कराएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करते हुए पूर्ण कर ले।
सभी विभागों के अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल ने कहा कि मेले में स्वच्छता, पेयजल का विशेष ध्यान रखा जाए।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ विद्युत सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।
मेले के दौरान अवांछनीय तत्वों पर सतर्क एवं पैनी नजर रखी जाए।
उन्होंने कहा कि मेले में तैनात पुलिस बल एवं सभी कर्मचारियों द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मैत्रीपूर्ण एवं अच्छा व्यवहार रखा जाए।
इस अवसर पर महंत जी देवीपाटन मंदिर ने कहा कि सभी अधिकारी बेहतर समन्वय एवं तालमेल के साथ मेले को भव्यतापूर्ण ढंग से संपन्न कराए।
इस दौरान महंत जी देवीपाटन मंदिर, आयुक्त महोदय , डीएम महोदय एवं एसपी महोदय द्वारा मेले में ड्यूटी को लगे सफाई कर्मियों को ड्रेस का वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर , जिला पूर्ति अधिकारी , अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, एआरएम रोडवेज व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know