औरैया // घटना की सूचना पर पुलिस का रिस्पांस व जल्दी से मौके पर पहुंचने की कवायद के लिए डायल-112 का तंत्र बना हुआ है इसमें कंडम होते चार पहिया वाहन रिस्पोंस टाइम को बढ़ा सकते हैं जिलेभर की सड़कों पर इन दिनों 22 में से महज 15 चार पहिया डायल 112 के वाहन ही दौड़ रहे हैं ऐसे में घटनाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया काफी कुछ प्रभावित करती है जिले के 13 थाना कोतवाली क्षेत्रों में डायल-112 के तहत 22 चार पहिया वाहनों का आवंटन स्थापना के दौरान हुआ था इसके अलावा 12 बाइकें भी थाना कोतवाली स्तर पर मिली, जिन्हें मरम्मत के सहारे किसी तरह से सड़क पर दौड़ाया जा रहा है कुल 22 चार पहिया वाहनों में सात कंडम हो गए हैं, पुलिस लाइन में स्थाई तौर पर खड़ा करा दिया गया है। ऐसे में शेष बचे 15 चार पहिया से डायल-112 व्यवस्था को चलाया जा रहा है। जिले में रिस्पांस टाइम 12 से 15 मिनट का है। ऐसे में वाहनों की कमी इस रिस्पांस टाइम को बढ़ा भी सकते हैं। जिससे कहीं न कहीं जिले की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में गिरावट भी हो सकती है हाईवे से लेकर एक्सप्रेसवे व मुख्य मार्गों पर आए दिन होते हादसों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले अपराधों के मामलों में ससमय पुलिस का पहुंचना काफी कुछ बेपटरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में कारगर होता है ऐसे में कम होती डायल-112 के वाहनों की संख्या पुलिसिंग व्यवस्था को बिगाड़ सकती है, एसपी ने प्लास्टिक सिटी चौकी के समीप जांचा था रिस्पांस टाइम एसपी चारू निगम ने स्वयं के साथ लूट की घटना होने की बात कहते हुए करीब छह माह पूर्व रिस्पांस टाइम जांचा था 11 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी इसकी प्रदेश स्तर पर सराहना हुई थी ऐसे में वाहनों की कम होती संख्या पर भी ध्यान देने की जरूरत आ खड़ी है 25 नए वाहनों की भेजी गई डिमांड पुलिस महकमे की ओर से शासन को डायल-112 को लेकर 25 चार पहिया वाहनों की डिमांड भेजी गई है महकमे के अधिकारियों की माने तो लखनऊ से जल्द इन वाहनों को भेजा जाएगा, जिसके बाद रिस्पांस टाइम को दुरुस्त बनाए रखने में काफी कुछ सहूलियत मिलेगी, डायल-112 के प्रभारी शशिभूषण मिश्रा, ने बताया कि जल्द वाहनों की कम होती संख्या से निजात मिल मिलेगी डायल-112 के सात वाहन कंडम हो चुके हैं जिन्हें पुलिस लाइन में खड़ा करा दिया गया है, 15 चार पहिया वाहन व 12 बाइकें फिलहाल संचालित की जा रहीं हैं 25 चार पहिया वाहनों के जल्द मिलने की उम्मीद है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने