*हेलीकॉप्टर से गोंडा ससुराल पहुंची अपने पति के साथ दुल्हन*
छपिया गोंडा- हेलीकॉप्टर से गोंडा ससुराल पहुंची अपने पति के साथ इंजीनियर दुल्हन, 350 किलोमीटर की दूरी तय कर कन्नौज से छपिया पहुंची इंजीनियर दुल्हन शिवा कटियार, छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनहरा गांव के रहने वाले दीपक वर्मा की कन्नौज की रहने वाली शिवा कटियार से हुई है शादी, हेलीकॉप्टर से आई इंजीनियर दुल्हन को देखने के लिए लोगों की जुटी भीड़। हेलीकॉप्टर से दुल्हन को ससुराल पहुंचना क्षेत्र में बना चर्चा का विषय, दुल्हन को हेलीकॉप्टर में सवार देखने के लिए गांव के आसपास के लोग हेलीकॉप्टर का कर रहे थे प्रतीक्षा, हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी, हेलीकॉप्टर को लैंड करवाने के लिए बालिका इंटर कॉलेज छपिया में हेलीपैड भी बनाया गया था, दुल्हन को पहुंचने के बाद देखने वालों का इंतजार हुआ खत्म |
ब्यूरो चीफ गोंडा_ प्रशांत मिश्राl
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know