औरैया // अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने नगर पंचायत बिधूना का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत की किशोरगंज गौशाला में ठंड से बचाव के इंतजाम न होने पर नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अधिकारी को दो दिन के अंदर तिरपाल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए नगर पंचायत कार्यालय में अपर जिलाधिकारी ने अभिलेखों का निरीक्षण किया, कार्यालय में जन समस्याओं के निराकरण के लिए टोल नंबर न लिखा होने पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और नगर पंचायत कार्यालय में जगह-जगह टोल नंबर लिखवाने व प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश ईओ को दिए ईओ ने बताया कि नगर पंचायत की 144 दुकानों में 63 का अनुबंध समाप्त हो गया है। अपर जिलाधिकारी ने दुकानों का अनुबंध नियमानुसार कराने के निर्देश दिए, नगर पंचायत की किशोरगंज स्थित गोशाला का निरीक्षण किया, यहां पर गोवंशों के सर्दी से बचाव के इंतजाम न होने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने अधिशासी अधिकारी विकास कुमार को दो दिन के अंदर तिरपाल, अलाव आदि के प्रबंध करने के निर्देश दिए।
औरैया :- गौशाला में ठंड के इंतजाम न मिलने पर ADM ने कड़ी नाराजगी जताई।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know