औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठठराई निवासी एक अधिवक्ता ने मोहल्ले की दो व्यक्तियों के खिलाफ गलियाँ देने एवं जान से मारने की धमकी देते हुए अवैध तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है शुक्रवार की सुबह शहर में शुभला फार्मेसी के समीप एक अधिवक्ता के घर पर अराजक तत्वों ने हमला कर फायरिंग और मारपीट की इससे गुस्साए अधिवक्ता कोतवाली पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराने की माँग की इस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है मोहल्ला ठठराई निवासी अधिवक्ता अमित शुक्ला पुत्र दिनेश चंद्र शुक्ला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह जनपद न्यायालय में अधिवक्ता है शुक्रवार की सुबह वह अपने दरवाजे पर थे उसी दौरान मोहल्ले के ही धीरज बाल्मीक एवं मंगल वाल्मीक पुत्र विनोद वाल्मीक आए और उसे गालियां देने लगे अमित शुक्ला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी छत पर चढ़कर एक हवाई फायर भी किया बताया कि वह लोग अपने हाथों में लाठी डंडे भी लेकर आए हुए थे। बताया कि उसके परिवार वालों ने मोहल्ले वालों के सहयोग से अपने घर के अंदर भाग कर जान बचाई यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गई है आरोप लगाया कि इसके पूर्व भी आरोपित लोग उसे अपमानित कर चुके हैं बताया कि आरोपित अपराधिक प्रवृत्ति के हैं इनके पिता पर एक हत्या का मुकदमा भी पंजीकृत है एवं सजायाफ्ता है वर्तमान में वह जमानत पर छूटकर आया है। यह लोग अवैध असलहा का कारोबार करते हैं आरोप लगाया कि वह लोग मंदिर के सामने अन्य समाज विरोधी गतिविधियां करते हैं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया की अधिवक्ता की तरफ से तहरीर मिल गई है सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जाँच के आधार पर कारवाई की जाएगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने